इलेक्ट्रॉनिक मास्क से लेकर सस्ते स्मार्टफोन तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए कई स्मार्ट गैजेट; BS6 इंजन के साथ बाजार में आई होंडा जैज, महिंद्रा माराजो और डुकाटी की सुपरबाइक
इस हफ्ते टेक और ऑटो सेगमेंट में कई बड़ी लॉन्चिंग देखने को मिली। टेक्नोलॉजी सेगमेंट में इनोवेटिव मास्क और फिटबैंड से लेकर कई रेंज के स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट लॉन्च हुए, तो कई वाहन निर्मता कंपनियों ने भी अपने मॉडल्स बाजार में उतारे। तो चलिए बात करतें हैं, इस हफ्ते लॉन्च हुए इन प्रोडक्ट्स के बारे में... अमेजन हालो बैंड: आवाज के जरिए बताएगा आप खुश हैं या नहीं अमेजन ने गुरुवार को रिस्टबैंड 'हालो' को पेश किया है। यह बाजार में मौजूद फिटनेस बैंड से थोड़ा अलग है। नए हालो रिस्टबैंड न सिर्फ पारंपरिक बैंड की सिंपल ट्रैकिंग एक्टिविटी से लैस है बल्कि हालो यह भी पता लगाता है कि यूजर कितना खुश है। खुशी का स्तर यह यूजर की आवाज से पता लगाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन हालो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स और कई एडवांस्ड सेंसर से लैस यह रिस्टबैंड इकट्ठा किए गए डेटा को जोड़ता है, और उसके अनुसार यूजर को उसकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक देता है। फिलहाल यह अमेरिका में 5,790 रुपए कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट टीवी: 3200 रुपए मंहगे हो सकते हैं शाओमी टीवी चीनी...
Comments
Post a Comment
thank you for visiting our website follow us for more news and updates